होशंगाबाद। मंगलवार शाम के करीब शाम 5.10 बज रहे होंगे। प्लेटफाॅर्म 2 के ट्रैक पर एक ऊंट चले जा रहा था। अमरकंटक एक्सप्रेस आने वाली थी। रेलवे अधिकारियों को जानकारी लगी तो तुरंत आरपीएफ, जीआरपी को माइक से सूचना दी। गनीमत रही कि इस दौरान स्टेशन से कोई ट्रेन नहीं गुजरी। नहीं तो हादसा हो सकता था।
रेलवे परिसर में बाउंड्री नहीं है। ऊंट ईदगाह की ओर से आया था। पॉइंट्समैन ने उसे बाहर निकालकर आदमगढ़ की ओर छोड़ दिया।-धर्मेन्द्र राजपूत, आरपीएफ प्रभारी
होशंगाबाद से राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट