*सराय अकिल*---क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने व लोगों की समस्याओं को समझने के लिए नवांगतुक थाना प्रभारी महेश मिश्रा लगातार हैं प्रयासरत पिछले दिनों उन्होंने व्यापारी समाज से वार्ता कर उनकी समस्या और सुझाव को जाना ।
इसी प्रयास के तहत आज क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों व संभ्रांत नागरिकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, उनकी समस्या और सुझाव सुना गया ।
उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान नम्बर से आई हुई मोबाइल कॉल पर विश्वास न करे जब तक आप उसके बारे में जानकारी न प्राप्त कर ले।साइबर गैंग कभी बैंक अधिकारी बनकर आप के एटीएम कार्ड य अकाउंट बंद होने के बारे में या कई तरह के प्रलोभन और लालच देकर आपके खाते व व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर लेते हैं और लोग साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं
थाना अध्यक्ष महोदय ने सभी ग्राम प्रधानों, संभ्रांत नागरिकों से अपने अपने ग्राम पंचायत के लोगों को साइबर अपराध से होने वाले नुकसान के लिये जागरूक करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा ।
सभी ग्राम प्रधानों व नागरिकों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए जा रहे प्रयास के लिए थाना अध्यक्ष महोदय की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर एस एस आई परमानन्द यादव,एस आई गौरव त्रिवेदी, एस आई विपलेश सिंह, एस आई शैलेन्द्र कुमार व ग्राम प्रधान इसरार अहमद,संदीप कुमार, अजय कुमार पाल, कमलेश कुशवाहा, छेदी लाल,राज शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट