कौशांबी की खबरें
*अझुवा कौशाम्बी* प्रभारी निरीक्षक यातायात रविंद्र त्रिपाठी एवं यातायात पुलिस कौशांबी की टीम ने डॉक्टर अरुण केसरवानी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंझनपुर चौराहा एवं जिला पंचायत भवन में कैंप लगाकर ऑटो रिक्शा चालकों एवं बस चालको तथा परिचालकों का आरटी पीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट कराया गया इसी तरह जनपद के करारी चौराहे पर डॉ अलीमा एवं डॉ नीरज जायसवाल के साथ संयुक्त रूप से टीम बनाकर टेंपो टैक्सी चालकों संचालकों का कोविड-19 कराया गया साथ ही इन चालकों को मास्क लगाने एवं सवारी बैठाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश दिए गए यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी के अनुसार इस दौरान 100से अधिक टैक्सी ऑटो बस चालकों का परीक्षण कराया गया है।।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट