डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस मनाने नर्मदापुर मंडल की बैठक हुई संपन्न
23 जून से 6 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
- आज नर्मदापुर मंडल की बैठक हुई
होशंगाबाद। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस 23 जून को भाजपा नर्मदापुर मंडल द्वारा सम्पूर्ण मंडल में बूथ स्तर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा एवं प्रत्येक बूथ पर 23 जून से 6 जुलाई तक ग्यारह-ग्यारह पौधों को लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी गजेन्द्र सिंह चौहान, सह प्रभारी राजदीप हाड़ा को बनाया गया। मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से देशप्रेम और राष्ट्रप्रेम का अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। उनके सिद्धांतों पर ही भारतीय जनता पार्टी के कार्य आज कार्य कर रहे है। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारीक, हंस राय, विवेक गौर, दिनेश तिवारी लोकेश तिवारी, प्रशांत पालीवाल, अमित महालहा, रोहित गौर वंदना चुटीले, रेखा यादव, कविता राजपूत, परवीन वेग, योगेंद्र सोलंकी, सचिन तोमर, प्रशांत तिवारी, तरुण चुटीले, भवानी गौर, प्रशांत श्रीवास रूपेश कलोसिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।