विकासखंड देवाल के सुदुरवर्ती मानमती गांव के सामाजिक
• Aankhen crime par
चमोली उत्तराखंड से रिपोर्ट केशर सिंह नेगी। विकासखंड देवाल के सुदुरवर्ती मानमती गांव के सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट आनंद गडीया जी द्वारा मानमती गांव के लिए जरूरतमंद लोगों के लिए मेडिकल किट की मांग के लिए ट्विटर पर मांग की गई थी,जिसके बाद डा. कुमार विश्वास की टीम से मदद मांगने के उपरांत प्रसिद्ध कवि और समाजसेवी डॉ कुमार विश्वास जी के द्वारा उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र चमोली जिले के अंतिम गांव खेता मानमती में मास्क सैनिटाइजर और दवाइयां 100 जरूरतमंद परिवारों को किट दिया गया।जिस को अधिवक्ता आनन्द गडीया द्वारा देहरादून से प्राप्त किया गया और उस किट को युवा संघ मानमती के सहयोग से पूरे गांव में बांटा गया। गांव के सभी लोगों द्वारा कुमार विश्वास जी को खूब सारा प्यार और दुवाएं दी, इस तरह की मेडिकल किट राहत सामग्री पहली बार किसी समाजसेवी द्वारा गांव दी गई इसके लिए समस्त ग्राम वासियों ने डॉ कुमार विश्वास जी का धन्यवाद किया।