होशंगाबाद इतवारा बाजार महावीर टॉकीज के पास एक ट्रांसपोर्ट के ऊपर आए दिन जुआ शराब का अड्डा चलने के कारण पत्रकार के घर के सामने आए दिन न्यूसेंस होने की घटना पर पत्रकार द्वारा ओमी नवलानी दीपू नगला ने सनी नवलानी द्वारा पत्रकार के घर में घुसकर परिवार के साथ दारू के नशे में गाली-गलौच और झूमा जटकी की गई और पत्रकार के परिवार पर जानलेवा हमला किया गया जिसकी शिकायत होशंगाबाद शहर कोतवाली में रात्रि को की गई पुलिस प्रशासन ने अयोध्या प्रसाद रावत की शिकायत दर्ज की गई और पत्रकार और उनके परिवार की भाभियों का मेडिकल कराया गया l
होशंगाबाद: राजेंद्र गोस्वामी किरिपोर्ट