हरियाणा- सतगुरू कबीर साहेब जी के 623 वें प्रकट दिवस के शुभ अवसर पर दादरी शहर के कबीर नगर मे स्थित सतपंथ आश्रम मे 23 जून को सतगुरू कबीर साखी ग्रन्थ अखण्ड पाठ का आयोजन कोविड़ 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा जिसमें सतगुरू कबीर साहेब जी की साखियों को वर्णित किया जाएगा। सतगुरू कबीर साखी ग्रन्थ अखण्ड पाठ 23 जून को प्रात: 5 बजे प्रारम्भ होगा तथा 24 जून को प्रात: 5 बजे समाप्त होगा 23 जून को दिन में भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। सतगुरू इन्द्रमणी साहेब जी के उत्तराधिकारी संत पूर्णदास साहेब ने बताया कि सतगुरू कबीर साहेब जी जीवों को सत्य के मार्ग को दिखाने हेतु वाराणसी के लहरतारा मे प्रकट हुए और अपनी वाणियों के जरिए संसार मे अनेक जीवों को आडंबरों से मुक्त करके भवसागर से पार किया। सतगुरू कबीर साहेब जी की वाणियां सभी जीवों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।इसलिए हमें सतगुरू कबीर साहेब जी की शिक्षाओं को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए। संत पूर्णदास साहेब ने बताया कि सतगुरू कबीर साहेब जी का प्रकट दिवस हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए सतसंग का कार्यक्रम नही किया जाएगा और सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टैंसिग के साथ अखंड पाठ का कार्यक्रम सभी सतसंगियो के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी (हरियाणा)