बाल श्रम के विरुद्ध विश्व दिवस 12 जून को
बाल श्रम के विरुद्ध विश्व दिवस 12 जून को

होशंगाबाद 11, जून ,2021/अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 12 जून को बाल श्रम के विरुद्ध विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष   होशंगाबाद जिले में चाईल्ड लाईन होशंगाबाद के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । सहायक श्रम पदाधिकारी एस एन सांगुले ने बताया कि दिनांक 12 जून से एक सप्ताह तक बाल श्रम के विरुद्ध विश्व दिवस को बाल एवं किशोर श्रमिक सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। सुरक्षा सप्ताह में जनजागरण अभियान अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा पांच लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा । साथ ही श्रम विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी एवं चाईल्ड लाईन होशंगाबाद के समन्वयक एवं कार्यकर्ता द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होटल , रेस्टोरेंट , गैरेज वर्कशॉप एवं अन्य दुकानों में भम्रण करके, अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी नियोजकों को प्रदान करेगें तथा कानून के प्रावधानों का गंभीरता से  पालन  करने की समझाइश देंगे । 
    उल्लेखनीय है कि  बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2017 के प्रावधान अनुसार किसी भी संस्थान में 14 वर्ष तक के बालकों का नियोजन तथा खानें, ज्वालनशील पदार्थ या विस्फोटक एवं परिसंकटमय प्रक्रियाएँ में 18 वर्ष तक के कुमार श्रमिकों का नियोजन पूर्णतः प्रतिबंधित है। इन प्रावधानों  के उल्लंघन  की दशा में छः माह से दो वर्ष की सजा या बीस हजार से पचास हजार तक का जुर्माना अथवा सजा एवं जुर्माना दोनों से दण्ड का प्रावधान है।