जनता सेवा CG ग्रुप के ओर से गरीब परिवार को दिया गया राशन
*जनता सेवा CG ग्रुप के ओर से गरीब परिवार को दिया गया राशन*
*बलरामपुर रामानुजगंज :-*
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में वन वाटिका जंगल के पास एक गरीब परिवार रहता है उस घर में दो ही सदस्य पति और पत्नी रहते हैं जिनका नाम दसवीं और पलटू है जिनके पास ना रहने को घर न खाने को खाना है विगत कुछ दिनों से जैसे तैसे अपना गुजारा कर रहे थे जनता सेवा CG ग्रुप के लोगों को जब यह पता चला तो उनके द्वारा इस गरीब परिवार को राशन का सामान एवं मच्छरदानी खरीद कर दिया गया

जनता सेवा CG ग्रुप से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की रामानुजगंज क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में लॉक डाउन की वजह से अथवा आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से जिन लोगों को राशन के सामान एवं जरूरत की सामान्य कि जरूरत हो वह हमसे संपर्क करें। 
अनुज कुमार : 8178575772
सौरव चौबे: 8770523078
समीर खान: 9399788791
फिरोज रहमान : 7999435523
रोहित गुप्ता : 9340176396

*रामानुजगंज से सौरव कुमार चौबे की रिपोर्ट*