जिले के सभी मेडिकलों पर पर्याप्त मात्रा में नागरिकों को मिल रही है जीवनरक्षक दवाईयां
जिले के सभी मेडिकलों पर पर्याप्त मात्रा में नागरिकों को मिल रही है जीवनरक्षक दवाईयां, किसी भी मेडीकल स्टोर पर एमआरपी से अधिक दवा बेचने की नही आई है कोई
शिकायत - श्रीवास्तव


होशंगाबाद। जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री बृजेश श्रीवास्तव, सचिव श्री सुनील बतरा ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि जिले के सभी मेडीकल स्टोरों पर कोरोना वायरस संक्रमण के पहले चरण में जिस तरह से जिले के सभी मेडीकल स्टोरों पर नागरिकों को जीवनरक्षक दवाईयां एमआरपी रेट पर मेडीकल स्टोर संचालकों द्वारा दी जा रही थी जहां बीते वर्ष 24 मार्च 2020 से 17 जून 2020 लाकडाउन के दौरान जिले के किसी भी नागरिक ने जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति पर किसी प्रकार की शिकायत मेडीकल स्टोरों की अधिक दाम में दवाईयां बेचने की जिला प्रशासन व पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर श्री किरण मगरे व दवा विक्रेता संघ को नही की गई थी। वहीं कोरोना वायरस के द्वितीय 15 अप्रैल 2021 से शुरू हुए लाॅकडाउन में विगत दो बार जिला मुख्यालय पर स्थित मेडीकल स्टोरों की शिकायतें जिला प्रशासन से की गई है। जिस पर जिला प्रशासन अपनी कार्यवाही कर रहा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में नए ड्रग इंस्पेक्टर श्री प्रवीण जाॅन कुजूर विगत दिनों से लगातार जिला प्रशासन व जिला दवा विक्रेता संघ से समन्वय बनाकर कोरोना वायरस संक्रमण के लिए महत्वपूर्ण रेमडीशिविर इंजेक्शन व अन्य जीवनरक्षक दवाईयां जिले के हर स्टोरों पर माॅनीटरिंग कर शासन की नीतियों के अंतर्गत कार्य कर रहे है व संभाग मुख्यालय के ईशान परिसर फेस-2 तुलसी धाम कालोनी में किराए का फ्लेट लेकर निवास कर रहे है। श्री श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि बावजूद उसके भी जिले का कोई मेडीकल स्टोर आप लोगों को दवा कंपनियों की लिखी एमआरपी से अधिक दाम पर बेचता है तो आप जिला प्रशासन व जिला ड्रग इंस्पेक्टर श्री प्रवीण जाॅन कुजूर जिनका कि मोबाइल नंबर 9926385847 पर या जिला दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9425040727 पर शिकायत कर सकते है। जिला दवा विक्रेता संघ मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ने बताया कि जिले में लगभग 450-500 मेडीकल स्टोर व 100-150 थोक दवाईयों की एजेंसियां कार्य कर रही है। जहां पूर्व के लाॅकडाउन व वर्तमान के लाॅकडाउन में जिले के नागरिकों को जिला प्रशासन व जिला दवा विक्रेता संघ के सहयोग से जीवनरक्षक दवाईयां उपलब्ध कराने का शत-प्रतिशत प्रयास सतत जारी है।