हंडिया शनिवार को आदिवासी अँचल के ग्राम कंकड़दा में हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने राजस्व निरीक्षक व पटवारियों के साथ पहुंचकर आयुष्मान कार्ड योजाना के तहत गरीब पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कॉर्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने हेतु भी जागरूक किया। 25 मई को कृषि मंत्री द्वारा सर्किट हाउस,हरदा में राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की चरनोई की भूमि को लेकर हुई बैठक में मिले निर्देशानुसार शनिवार को ग्राम कांकड़दा,भरतार व भैंसवाड़ा में शासकीय चरनोई भूमि के स्थल निरीक्षण करने पहुँची तहसीलदार डॉ शर्मा ने साथ में आयुष्मान कार्ड बनवाने व वैक्सीन लगवाने के कार्य हेतु भी ग्रामीणों समझाइस देकर लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित किया।। इस दौरान आर आई संतोष पथोंरिया एवं पटवारी गण मौजूद रहे
तहसीलदार ने ग्रामीणों को आयुष्मान कॉर्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया
• Aankhen crime par