*बलरामपुर रामानुजगंज: भंवरमाल गांव में फैल रहा कोरोना संक्रमण संक्रमित मरीज मिलने पर भंवरलाल के मोहल्ले को सील कर बनाया गया कंटेनमेंट जोन।*
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं शहरी क्षेत्रों के साथ ही गांव में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं रामानुजगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरमाल में अनुविभागीय अधिकारी (रा. गंज) एवं दंडाधिकारी के द्वारा कोरोनावायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत भंवर माल में पवनपारा में संक्रमित मरीज पाए जाने के कारण पवन पारा को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है जिसमें पवन पारा में बराती गुरु जी के घर के पास को एवं सती मंदिर चौक के पास बेरीकेट के माध्यम से घेराव किया गया है |
कंटेनमेंट जोन के पर्यवेक्षक के तौर पर डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार विवेक चंद्रा को नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट जोन में सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित होगा।
स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित कि जाएगी
*रामानुजगंज से सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*