हंडिया समूचे तवा कमांड क्षेत्र में मूंग फसल में सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता को देखते हुए, दिनांक 7 मई 2021 को प्रभारी मंत्री जिला होशंगाबाद एवम हरदा, श्री कमल पटेल द्वारा निर्देश दिए गए कि होशंगाबाद, सिवनी मालवा एवं हरदा क्षेत्र के लिए तवा बांध से छोड़े जा रहे पानी को निरंतर जारी रखा जाए एवं बांध में वर्ष 2016 की स्थिति अनुसार, न्यूनतम 17.51 मिलियन घन मीटर पानी आरक्षित रखते हुए,शेष पूरा पानी मूंग फसल में सिंचाई हेतु उपयोग में लिया जाए । मंत्री जी से प्राप्त निर्देश, एवं होशंगाबाद,सिवनी मालवा तथा हरदा क्षेत्र में मूंग की फसल के लिए सिंचाई की आवश्यकता के दृष्टिगत, तवा बांध में न्यूनतम 17.51 मिलियन घन मीटर पानी आरक्षित रखते हुए शेष पानी 3800 क्यूसेक की दर से लगातार मूंग फसल के लिए प्रदान किया जाएगा,जिससे दोनों जिलों में आवश्यकता अनुसार पानी की आपूर्ति की जावेगी।
कृषि मंत्री ने दिये होशंगाबाद एवं हरदा जिले में नहर का पानी छोड़ने के निर्देश