रिपोर्ट कैलाश राजपूत
सोमवार को नेहरू युवक केंद्र फिरोजाबाद जिला युवा अधिकारी श्री मनीष चौधरी कें निर्देशानुसार
फिरोजाबाद जसराना क्षेत्र के ब्लॉक एका में 24 मई सोमवार को नेहरू युवक केंद्र फिरोजाबाद जिला युवा अधिकारी श्री मनीष चौधरी कें निर्देशानुसार विकासखंड एका के एन वाई वी कृष्ण कुमार ग्राम पंचायत पाढम के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में नवनिर्वाचित प्रधान हरवीर सिंह यादव के नेतृत्व में 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही कौराना जैसी महामारी से बचने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया इस दौरान एन वाई वी का पूरा सहयोग करने के लिए प्रधान ग्राम पंचायत पाढम ने आश्वासन दिया साथ ही कैच द रेन के बारे में जानकारी दी और बताया पानी का समुचित उपयोग करें व्यर्थ में ना बहाएं इससे कई एक नुकसान है पानी को व्यर्थ में खर्च करने से घरों के आसपास फैल रही गंदगी से बीमारी बढ़ती है पानी कम खर्च करोगे तो घर के आसपास कीचड़ ना होगा तो बीमारी भी कम होंगे सरकार के द्वारा चलाया गया स्वच्छता मिशन का भी पालन होगा