*कोरोना महामारी के कारण वैवाहिक एवं सामाजिक कार्यक्रम स्थगित करने की अपील*
संवाददाता वागाराम बोस की रिपोर्ट
गिड़ा क्षेत्र - पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से संघर्ष कर रहा है,वर्तमान समय में अपने आप को और अपनों को बचाना है इस हेतु राज्य सरकार द्वारा लिए गए जन अनुशासन पखवाड़े को पूर्ण रूप से लोकडाउन की तरह पालन करना है,बहुत अति अधिक कार्य होने पर ही घरों से बाहर मास्क पहनकर ही निकलना हैं..।।समस्त गिड़ा क्षेत्र के वासियों को करबद्ध आग्रह कर रहा हु कि क्षेत्र में अभी शादियों की सीजन चल रही है,आखातीज पर भी काफी शादियां सम्पन्न होती है लेकिन वर्तमान में जो परिस्थितियां बन रही है वो वैवाहिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए कतई अनुकूल नहीं हैं...
मैं थाना अधिकारी हुकमाराम भील क्षेत्र के स्वास्थ्य की परवाह के संदर्भ में विनम्रता से आग्रह करता हूं कि ऐसे दौर में जीवन बचाना ही सबसे महत्वपूर्ण बात है हम सोशल मीडिया के माध्यम से एक अभियान के रूप में "आओ साथ चलें"अभियान को मिशन के रूप में जहां तक हो सकें अधिक से अधिक अपने रिश्ते,नाते में एक जनसहभागिता निभाने के उद्देश्य से महामारी से लड़ने के लिए वैवाहिक और सामाजिक कार्यक्रमों को व्यक्तिगत रूप से समझाइश कर और स्वैच्छिक रूप से रुकवाने के लिए राजी करें ताकि प्रदेश में चल रही भयंकर महामारी में हम सभी को बचाने वाले कोरोना वारियर्स का मनोबल भी जीत सकें और इस बीमारी की चैन को भी तोड़ सकें....यही संदेश लोकप्रिय विधायक श्री राजस्व मंत्री हरीश जी चौधरी से लेकर प्रदेश के मुखिया तक का हैं...इसे गंभीरता पूर्वक अपने और अपनों की जान बचाने में मानवता रूपी मदद के लिए सहभागिता में साथ आएं...।।
सूचना में प्रेषित...
कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना करें
आप ओर हम सभी मिलकर सहभागी बनकर कोरोना महामारी को हराना है तभी जीत पाऐगे
गिड़ा थाना अधिकारी हुकमाराम भील
पुलिस थाना गिड़ा बाड़मेर