*फिरोजाबाद*
तय सुदा समय के बाद भी नहीं मान रहे हैं। दुकानदार शटर बंद करके कर रहे थे दुकानदारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर की करवाई।
मामला जनपद फिरोजाबाद के नगर टूंडला का है जहां दुकान खुलने का समय समाप्त हो जाने के बाद भी शटर बंद कर ग्राहकों को अंदर कर दुकानदारी कर रहे दुकानदारों पर पुलिस ने की कार्रवाई।
बताते चलें एसडीएम टूंडला डॉ बुशरा बानो ने दुकान खोलने का समय शेड्यूल जारी किया था जिसमें आवश्यक दुकान ही खोले जाने की अनुमति सुबह 11:00 बजे तक की थी। लेकिन
प्रतिबंधित दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उलंघन करने व शटर बंद कर ग्राहकों को अंदर कर दुकानदारी करने की सूचना पर चेरमेन मार्केट से कपड़े की दुकान से दुकान मालिक वा गिरहक पर की करवाई।
पुलिस द्वारा आधा दर्जन लोगों को बाहर निकलवा कर थाने लाया गया।
फिरोजाबाद से जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट