फर्जी ट्रैवल्स एजेंसी चल रही शहरो में लूट
फर्जी ट्रैवल्स एजेंसी चल रही शहरो में लूट 

होश्ंागााबद:- आरटीओ कार्यालय में कितने टेªवल्स एजेंसी है और क्या वह शहर मंे नियम के अनुरूप संचालित हो रही है अगर ऐसी नही है तो शासकीय विभागो को आदेशित करने के साथ साथ यह भी ज्ञात करना होगा कि शहर में कई फर्जी ट्रेवल्र्स चल रहे है जो लोगो को लूट रहे है जिनका कोई रेट निधारण नही है अपनी मनमानी दरो पर गाडियो को कोरोना काल में लूट का एक जरिया बना रहा है। हर विभाग के पास इस तरह के टेªवल्र्स वाले गाडी मोटे किराये पर देते है और शासन को चूना लगा रहे है आरटीओ अधिकारी की ठीले रवैया से शहर में अवैध फर्जी टेªवल्र्स फल फूल रहे है। आखिर इन पर कब कानूनी कार्यवाही होगी और लोगो के जीवन से खिलवाड रूकेगा । होशंगाबाद से राजेंद्र पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट