*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
वाड्रफनगर :-- भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल वाड्रफ़नगर के मण्डल की सुची का घोषणा आज हुआ जिसमें अधिकांश जातिवाद को विशेष महत्व दिया गया है । सुची मे जायसवाल एवं गुप्ता लोग को ही बड़े पदो को सौपा गया है भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल वाड्रफनगर की घोषणा में यह नजर आ रही है कि अध्यक्ष के निवास गांवके लोगों को पदाधिकारी बना दिया गया जिसका विरोध कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है देखिए लिस्ट। अध्यक्ष मुकेश जसवाल निवास बरतीकला, उपाध्यक्ष लाल बहादुर गुप्ता निवास अमडीहा , मंत्री विजय चौरसिया निवास बरती कला, सह प्रचार प्रसार प्रमुख अमित गुप्ता निवास बरती, सोशल मीडिया प्रभारी आनंद चौरसिया निवास बरती कला, मीडिया प्रभारी शिव कुमार चौरसिया निवास बरती कला , कन्या शक्ति संयोजक आशा पृथ्वी बरतीकला, मंत्री सचिन उपाध्याय परसडीहा । अब् बाकी पोलिंग बूथ वाले का कोई काम नहीं है सब काम बरती कला वाले ही करेंगे सूची को ध्यान से देखा जाए इससे यह भी प्रतीत होता है की वाड्रफनगर मंडल में 86 पोलिंग बूथ है जिससे अधिकांश पूर्वी क्षेत्र के लोगों को ही पद देखकर यह बताया गया है कि यह मोर्चा जातिवाद का संकेत देता है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है इसमें सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं को स्थान मिलना चाहिए था लेकिन मंडल अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में जातिवाद चला दिया गया। और किसी भी वर्ग या जाति के लोगों को प्राथमिकता नहीं दिया गया यह देखना होगा की पार्टी को यह जातिवाद समिति कितना मजबूत कर सकता है।