बिना मास्क लगाएं घूम रहे व्यक्तियों को उत्साहित करते हुए उन्हें कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के देखभाल व्यवस्था में नियुक्त करें।
*सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति ने शासन प्रशासन से  मांग की बिना मास्क लगाएं घूम रहे व्यक्तियों को उत्साहित करते हुए उन्हें कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के देखभाल व्यवस्था में नियुक्त करें।
 कटनी जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की प्रांतीय अध्यक्ष व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा शासन प्रशासन से मांग की है कि इस भीषण महामारी कोरोनावायरस से लगातार हो रही मौत का सिलसिला जारी है इसके बचाव हेतु सेवाभावी समाजसेवियों द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की प्रांतीय अध्यक्ष व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा शासन प्रशासन से मांग कर रही है और अपेक्षा करती है  अब बस करो यह लाक डाउन बहुत हो गया,,,,,, सभी स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहे यह जनता की समझ में आ गया है,,उसका एक ही उपाय है कि  

व्यक्ति अपनी सुरक्षा स्वयं करें**,समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा मध्यम वर्गीय परिवार को लेकर  शासन प्रशासन से मांग की है कि  वह अब लॉकडाउन न करें ,,,या 100% प्रतिशत कोरोना कर्फ्यू लगाएं ,,,,,,क्योंकि ,,,,अमीर बचत का खा रहा है ,, और गरीब दान का खा रहा है ,,मध्यमवर्गीय अपनी रोजी रोटी जिंदगी से हाथ धो रहा है,,, एसी कमरों से बैठकर काम नही चलता गली मोहल्ले में निकलकर ,,देखिए ,,,,आवारा जानवर की तरह लोग बिना मुंह बांधे घूम रहे हैं उन्हें कोरोना का भय नहीं है ,,,,,, समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा शासन प्रशासन से हमारी ,,,,विनती है,,, कि गली मोहल्ले में सख्त निगरानी रखिए,,, तभी कोरोना से डटकर मुकाबला करने में सफल होंगें और लोगों को सुरक्षित रखने में सार्थक प्रयास होंगे  इसके साथ ही हमारा सभी सम्मानित बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजनों सहित सभी पदाधिकारियों से अपील करते हैं कि वह अपनी शिकायतों को निडरता के साथ मिलकर कम करें और जनसहयोग अधिक करें,,,अब समय आ गया है कि,,हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा स्वयं करें,,,,, समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी का जागरूक जनता से अपील करती है कि आप को कोई भी व्यक्ति बिना मास्क या संदिग्ध घूमते दिखे तो उसकी सूचना वह तुरंत सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति को या जिला कलेक्टर महोदय को दें,,,,