*ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन व ऑक्सीजन सिलेंडर किए भेंट।*
*भिंयाड़ - शिव*
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार दौपहर भिंयाड़ के SVM नीजी विद्यालय में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर मीडिया से रूबरू हुए। चौधरी ने कोविड केयर में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन व ऑक्सीजन सिलेंडर भेट किए व साथ भिंयाड़ पीएचसी में जरूरी उपकरण हेतु 5 लाख की घोषणा की। वही SVM कोविड मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें कोविड वार्डो में भर्ती मरीजों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी व उनका हौसला बढ़ाया। इसके पश्चात उन्होने एक मरीज की हालत गंभीर देखते हुए सीएमएचओ को फोन पर बात कर डॉक्टरों द्वारा मरीज लुंम्भाराम मेगवाल को बाड़मेर रेफर किया।
इस दौरान उन्होनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लोगों को प्रारम्भिक कोविड लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा चिकित्सक से परामर्श लेकर सलाह अनुसार होम आईसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में उपचार करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होनें कोविड केयर सेंटर में बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति, आवश्यक उपकरणों के बारे में समीक्षा की तथा उपलब्ध संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि चक्रवर्ती तुफान ताऊते के चलते पूर्ण सावधानी बरतें। अतः कोविड केयर सेंटर में विद्युत कटौती की स्थिति में जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होनें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर स्टॉक में रखने के निर्देश दिए। और कहा कि केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीजों को साइक्लोन के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, भिंयाड़ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमृतलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अादूराम मेघवाल, भाजपा महामंत्री बालाराम मूंढ, मंडल अध्यक्ष धर्माराम चौधरी, भिंयाड़ सरपंच तनेराज सिंह राठौड़, जीएसएस अध्यक्ष सगरामराम गोदारा, लक्ष्मण मूंढ, गोविंद मेघवाल, खोजूराम गर्ग, मनोहरसिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट