*कलेक्टर धनंजय सिंह ने केसला ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, कोविड केयर सेंटर सुखतवा का किया निरीक्षण*
आदिवासी विकासखंड केसला में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहें, इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें । यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने एसडीएम इटारसी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद केसला को दिए।
बुधवार 5 मई को कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर के साथ जिले के विकासखंड केसला का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में बनाएं गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने सीसीसी सुखतवा में बेड्स की संख्या बढ़ाने औ स्वास्थ सुविधाओं को और अधिक मजबूत करने के निर्देश एसडीएम इटारसी , जनपद सीईओ एवं प्रभारी चिकित्सक सीसीसी सुखतवा को दिए।
*मरीज बोले सेंटर पर व्यवस्थाएं अच्छी*
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर सूखतवा पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से दवाइयां समय पर मिल रही है कि नहीं,भोजन एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी। मरीजों द्वारा बताया गया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है, साथ ही समय पर दवाइयां, अच्छा भोजन दिया जा रहा हैं। सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।
*कोविड केयर सेंटर पर व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करें*
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर सूखतवा पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश एसडीम इटारसी एवं जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने सेंटर पर मरीजों की सुविधा हेतु चिकित्सकों एवं अन्य आवश्यक जानकारी डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।
*कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी ढंग से कराएं पालन*
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में व्यवस्थित बैरिकेडिंग कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं जाए। इन क्षेत्रों में राजस्व , स्वास्थ्य एवं जनपद के अमले द्वारा सघन डोर टू डोर सर्वे एवं कोरोना किट का वितरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित कराने के लिए एसडीएम इटारसी एवं एसडीओपी इटारसी को निर्देशित किया।
*अभियान चलाकर फ्रंट लाइन वर्करों की कोरोना जांच की जाए*
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान चलाकर सभी फ्रंट लाइन वर्करों की कोरोना जांच की जाए। संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वॉरेंटाइन व आइसोलेट कर चिकित्सा परामर्श अनुसार मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि समस्त थानों, तहसील कार्यालय , जनपद कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में पर्याप्त मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही सभी कार्यालयों में सैनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाएं
*समस्त स्थानों में अनिवार्यतःमेडिकल किट ,ऑक्सीमीटर व टेंपरेचरगन उपलब्ध रहें*
कलेक्टर धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने थाना पथरोठा एवं केसला का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने समस्त थानों में अनिवार्य रूप से मेडिकल किट ,ऑक्सीमीटर व टेंपरेचरगन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने पुलिस के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमण काल में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपने सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सभी पुलिस, राजस्व, पंचायत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी सेवा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतें और स्वयं की और अपने परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा करें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी श्री मदन रघुवंशी एवं एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय ,जनपद सीईओ वंदना केथल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।