बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
रविवार को पाथाखेडा उपनगर में स्वयंसेवकों ने मेडिकल स्टोर, सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए दो गज की दूरी पर गोले बनाये गये व दो गज की दूरी मास्क जरूरी का संदेश दिया गया। 18+ को वैक्सीन लगाने से पहले रक्त दान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान महादान का संदेश दिया गया जिसमें उप नगर कार्यवाह, महाविद्यालयीन कार्य प्रमुख, कुटुंब प्रबोधन प्रमुख व बस्ती प्रमुख उपस्थित रहे।