लॉकडाउन में हालत खराब, ऊपर से जीएसी का भुगतान व्यापारियों चाह रहे अतिरिक्त समय
लॉकडाउन में हालत खराब, ऊपर से जीएसी का भुगतान व्यापारियों चाह रहे अतिरिक्त समय

होश्ंागाबाद:- ( योगेश सिंह राजपूत ) -- लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों के थमने से व्यवसाय में नकदी प्रवाह प्रभावित हुआ है. ऐसे मध्यप्रदेश और होश्ंागााबाद के व्यापारियों ने जीएसी भुगतान के लिए केन्द्र सरकार से तीन महीने का अतिरिक्त समय मांगा है, इसके साथ जीएसटी भुगतान के दौरान विलंब शुल्क व ब्याज में भी छूट की मांग की है । व्यापारी राजेन्द्र नेमा का कहना है कि केन्द्र सरकार विलंब शुल्क और ब्याज वसूल कर आपदा में अवसर की तालाश कर रही है. एक महीने में हम तीन बार जीएसटी का भुगतान करते हैं. कोरोना काल में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब होने से जीएसटी भुगतान करने की स्थिति में नहीं है. व्यापारी वर्ग अपने कर्मचारियों के परिवार के दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाने में भी असमर्थ है, इसलिए केन्द्र से अतिरिक्त समय मांगा गया है.
व्यापारियों का कहना है 5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले करदाता को माह मार्च एवं अप्रैल 2021 के जीएसटी के भुगतान में निर्धारित तिथि के पश्चात प्रथम 15 दिनों के अंदर भुगतान करने पर ब्याज की छूट दी गई है, और इसके बाद अगले 15 दिनों के लिए 9 प्रतिशत तथा इसके बाद 18 प्रतिशत की दर से ब्याज का प्रावधान किया गया है. इसी प्रकार 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले करदाता को ब्याज में पूर्ण रूप से छूट नहीं दिया गया है. केवल प्रथम 15 दिनों के लिए ब्याज की दर को कम कर 9 प्रतिशत किया गया है.