सिणधरी स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा कोविड 19 उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के साथ चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली
*सिणधरी स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा कोविड 19 उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के साथ चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली*


संवाददाता वागाराम बोस की रिपोर्ट 


 बाडमेर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के साथ बुधवार को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेकर कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के साथ चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली।
इस दौरान जेतेश्वर धाम सीनियर सेकेंडरी आवासीय विद्यालय सिणधरी में 50 बेड का कोविड केयर सेन्टर खोलने का निर्णय लिया गया। साथ ही चौधरी ने सीएचसी प्रभारी से आईएलआई लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट का प्रॉपर वितरण सुनिश्चित करने, पंचायत स्तरीय कोर कमेटी से हर रोज सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सीएससी में उपलब्ध संसाधनों सहित अन्य आवश्यकताओं की जानकारी ली, जिस पर उन्होंने कहा कि आवश्यक संसाधनों की पूर्ति करने के लिए सामूहिक रूप से हम सभी निरंतर प्रयासरत हैं।
इस दौरान उपखंड अधिकारी वीरमा राम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।