MP में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, फिर मिले 8998 नये मरीज
MP में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, फिर मिले 8998 नये मरीज

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Madhya Pradesh) का कहर बेकाबू होता जा रहा है। सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडान और जनता कर्फ्यू के बीच नये कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मप्र की भोपाल और इंदौर में हालात और खराब होते जा रहे हैं। यहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि संक्रमण फैलता जा रहा है।
यहां बीते 24 घंटों के दौरान मंगलवार को कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 8998 नये मरीजों की संख्‍या पहुंच गई है, जबकि 40 लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 53 हजार 632 और मृतकों की संख्या 4261 तक पहुंच गई है।

    यह भी पढ़ें | दिल्ली में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, कोरोना पर CM केजरीवाल ने किए बड़े ऐलान


यह आकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन (Health bulletin) में दिए गए हैं। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 8998 के पार पहुंचा है।

प्रदेश में गहराते कोरोना संकट के बीच कई जगह अस्पतालों में सरकारी इंतजाम कम पड़ने लगे हैं, हालांकि सरकार अभी दावा कर रही है कि मध्‍यप्रदेश में 1 लाख बेड की व्यवस्था की जा रही है। ऑक्सीजन और दवा की कोई कमी नहीं है।

जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को प्रदेशभर में 46526 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 8998 पॉजिटिव और 37528 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 480 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 19.3 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3 लाख 53 हजार 632 हो गई है। इनमें सबसे अधिक तो प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में 1552, भोपाल 1456, जबलपुर 552 ग्वालियर 576 संक्रमति मरीज मिले हैं, जबकि उज्‍जैन में 317, सागर में 188, बैतूल में 173 मरीज मिले हैं।