बढ़ते संक्रमड़ के चलते जनपद मे हो रहे आम चुनाब, मास्क लगाए हुए नज़र आये

फ़िरोज़ाबाद की ख़बर

 *बढ़ते संक्रमड़ के चलते जनपद मे हो रहे आम चुनाब, मास्क लगाए हुए नज़र आये वोटर परन्तु सामाजिक दूरी का नहीं रखा गया ख्याल* 

फ़िरोज़ाबाद मे कोरोना संक्रमड़ के चलते आम चुनाव कराये जा रहे है।आज फ़िरोज़ाबाद के ग्राम सरसोली में चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर लगी लोगों की लम्बी लम्बी कतारें।
 न्यूज़ ए सी पी इंडिया की टीम ने जाकर कई पोलिंग बूत का जाइजा लिया कही कही लोग मास्क लगाकर तो नज़र आये लेकिन सामाजिक दूरी कही नज़र नहीं आयी। प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भी लोग नहीं समझ रहे थे। प्रशासन ने कड़ी मेहनत करके लोगो को समझाया और गाइड लाइन का पालन भी करवाया।
जिला प्रशासन कड़ी मेहनत के साथ करवा रहा है, मतदान। पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को बार बार समझा गया। व शान्ति पूर्वक चल रहा है मतदान।

फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ के साथ शादान खान की रिपोर्ट।