बढ़ते संक्रमड़ के चलते जनपद मे हो रहे आम चुनाब, मास्क लगाए हुए नज़र आये

फ़िरोज़ाबाद की ख़बर

 *बढ़ते संक्रमड़ के चलते जनपद मे हो रहे आम चुनाब, मास्क लगाए हुए नज़र आये वोटर परन्तु सामाजिक दूरी का नहीं रखा गया ख्याल* 

फ़िरोज़ाबाद मे कोरोना संक्रमड़ के चलते आम चुनाव कराये जा रहे है।आज फ़िरोज़ाबाद के ग्राम सरसोली में चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर लगी लोगों की लम्बी लम्बी कतारें।
 न्यूज़ ए सी पी इंडिया की टीम ने जाकर कई पोलिंग बूत का जाइजा लिया कही कही लोग मास्क लगाकर तो नज़र आये लेकिन सामाजिक दूरी कही नज़र नहीं आयी। प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भी लोग नहीं समझ रहे थे। प्रशासन ने कड़ी मेहनत करके लोगो को समझाया और गाइड लाइन का पालन भी करवाया।
जिला प्रशासन कड़ी मेहनत के साथ करवा रहा है, मतदान। पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को बार बार समझा गया। व शान्ति पूर्वक चल रहा है मतदान।

फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ के साथ शादान खान की रिपोर्ट।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र