होशंगाबाद: सबसे ज्यादा कोरोनावायरस फैलाने वाले सटोरिया है
 होशंगाबाद: सबसे ज्यादा कोरोनावायरस फैलाने वाले सटोरिया है पुलिस इनको कुछ नहीं बिगाड़ ती  इनके बीच में सांठगांठ है क्या? दिनदहाड़े दो नंबर के काम करने वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है शासन में बैठे पुलिस की वर्दी में कुछ ऐसे लोग हैं इस संकट काल में भी ऐसे धंधे बंद नहीं करा रहे हैं जिससे सट्टे की पर्ची के माध्यम से कोरोना घर घर पहुंच रहा है होशंगाबाद जिले में तो अति से ज्यादा सट्टेबाज खिलाड़ी और खेल खिलबाने वाले पुलिस से ज्यादा दोस्ती है और पुलिस वाले मुख वीरों के नाम पुलिस वाले खुद बता देते हैं ऐसे सिस्टम में रहने वाली पुलिस का कोई अधिकार नहीं बनता इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती देखते हैं शासन इस पर क्या कार्रवाई करता है?
 होशंगाबाद से राजेंद्र  गोस्वामी  की  रिपोर्ट