आर.टी.ओ कर्मचारी-अधिकारी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर
आर.टी.ओ कर्मचारी-अधिकारी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर
होशंगाबाद से योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट 
होष्ंागाबाद:- अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल से पूरे प्रदेश के आरटीओ कार्यालय  में अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारी हाल ही में विभिन्न मामलों में हुई अधिकारियों पर एफ आई आर के विरोध में भी झंडा बुलंद किए हुए हैं।परिवहन विभाग मध्यप्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठनों द्वारा आज एक मीटिंग रखी गई थी जिसमें हड़ताल का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संगठन के अध्यक्ष और इंदौर के आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी  ने बताया कि सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर बार-बार ज्ञापन दिए, लेकिन शासन स्तर पर आश्वासन देने के बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई। अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों के साथ- साथ हाल ही में टीकमगढ़ और रायसेन के जिला परिवहन अधिकारी तथा सेवानिवृत्त उप परिवहन आयुक्त के खिलाफ दर्ज एफ आई आर का भी विरोध कर रहे हैं। यही हड़ताल का तात्कालिक कारण है। इसके अलावा स्टाफ की कमी, पदोन्नति आदि की मांग भी लगातार कर्मचारी संगठन करते आ रहे थे। सभी मांग पूरी ना होने पर कल से परिवहन विभाग के संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को भी दे दी है। यानी कल से प्रदेशभर के आरटीओ बंद रहेंगे।जिसे जिले भर के साथ साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेष का काम बाधित होगा। देखना है कि आरटीओ की हडताल कब तक चलेगी।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र