बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
बीएमएस जिला सह मंत्री
सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट में बहुत बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक काम करते हैं यह ठेका श्रमिक दिन रात एक कर बिजली उत्पादन में अपना योगदान देते हैं भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया जिस तरह ऊर्जा मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विद्युत कर्मचारियों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए मांग की गई है उसी तरह बीएमएस ने भी ऊर्जा मंत्री के माध्यम से मांग की है कि मजदूर संघ जल्द ही वैक्सिंग लगाई जाए यह प्लांट हित में मैं होगा प्लांट में कार्यरत ज्यादातर ठेका श्रमिक गरीब तबके के हैं और उन्हें वैक्सीनेशन के बारे में ज्यादा जानकारियां भी नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि उन्हें स्थानीय प्रबंधन द्वारा वैक्सीन लगाई जाए। कोरोना वैक्सीन नहीं लगने से ठेका श्रमिकों में भय व्याप्त हैं।