कोरोना संक्रमण से बचाव तथा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा जिले में आयुष संस्थाओं द्वारा त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी, होम्योपैथी एवं यूनानी औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा जिले भर में कुल 2568 लोगों को त्रिकटु चूर्ण 1108, संशमनी वटी के 234, होम्योपैथी के 1073 एवं यूनानी औषधि के 153 पैकेट वितरित किए गए।
आयुष विभाग द्वारा सीहोर विकासखंड अन्तर्गत 1294 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 1018, संशमनी वटी के 152, होम्योपैथी औषधि के 90 पैकेट एवं यूनानी औषधि के 34 पैकेट वितरित किए गए। इसी प्रकार आष्टा अन्तर्गत 350 व्यक्तियों को संशमनी वटी के 82, होम्योपैथी औषधि के 239 एवं यूनानी औषधि के 29 पैकेट वितरित किए गए। बुदनी अन्तर्गत 465 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 25, होम्योपैथी औषधि के के 440 पैकेट वितरित किए गए। इछावर अन्तर्गत 361 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 65, होम्योपैथी औषधि के 245 एवं यूनानी औषधि के 51 पैकेट वितरित किए गए। नसरुल्लागंज अन्तर्गत 98 व्यक्तियों को होम्योपैथी के 59 एवं यूनानी औषधि के 39 पैकेट वितरित किए गए।
जिला आयुष अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह लोधी ने जानकारी दी कि आयुष विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार विगत वर्ष विभाग द्वारा औषधियों का वितरण घर-घर जाकर किया गया था। वर्तमान में भी इन औषधियों का वितरण संस्था स्तर से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है।
त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी, होम्योपैथी एवं यूनानी औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
• Aankhen crime par