महामारी कोरोना के चलते छोटे व्यवसाय को भारी हो रही परेशानी
महामारी कोरोना के चलते छोटे व्यवसाय को भारी हो रही परेशानी
कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर आम जनता में काफी चिंता का विषय बना हुआ है यह बीमारी कब तक हिंदुस्तान छोड़कर भागेगी यह कहना तो लगता है नामुमकिन है क्योंकि हमारे देश में वैक्सीन बने 2 महीना से ऊपर हो गया है फिर भी आज तक हिंदुस्तान के हर एक आदमी को वैक्सीन नहीं लगाया गया अभी तो सीनियर सिटीजन के बाद 45 की उम्र के बाद वाले को ही वैक्सीन लगाई जा रही है और कोरोनावायरस बढ़ता जा रहा है जनता करे भी तो क्या करें कितना मास्क लगाए कितनी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें फिर भी लोगों का आवा जाहि कम हो रही है और रोज की जरूरतमंद चीजों के बगैर जीना तो मुश्किल रहेगा कुछ ऐसे काम जो कि रोज करना ही पड़ेगा नहीं करेंगे तो व्यवसाय ठप रहेगा नौकरी नहीं कर पाएंगे और नौकरी भी नहीं कर पाएंगे तो हमारा घर परिवार का लालन पोषण कैसे होगा इस बात पर सरकार का शायद कोई ध्यान नहीं जा पा रहा है हमारी सरकार जैसे ही करो ना की वृद्धि होती है वैसे यह लॉकडाउन लगा देती है और हमारे क्षेत्र में नगर परिषद मैं बाबू जी जो कि सीएमओ पद आदर करें बिना ही रोज की एक नई और विचित्र घटनाओं  उलझन में डाल कर हमारी आम जनता को परेशान करने से नहीं चूकते और एक से एक नव निर्माण कार्य घटिया करने से नहीं चूक रहे बाबूजी के आने से लगता है हमारे घोड़ाडोंगरी परिषद क्षेत्र में घटिया क्वालिटी और घटिया नव निर्माण कार्य का पूरा पिटारा बाबूजी ही खोल रहे हैं लगता है बाबू को आम जनता की परेशानियों को खत्म करने की जरूरत ही नहीं समझते और खाली जेब को भरने का कार्य करने में ही लगे रहते हैं इतनी बार लिखित शिकायत होने पर भी सरकार इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ क्या कड़ी कार्रवाई करेगी और इनकी और से होने वाले सभी गलत कार्यों को होने से रोक पाएगी घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार