धूमधाम से शुरू हुआ टीका उत्सव कई मगर टीके की कमी से हुआ फीका
धूमधाम से शुरू हुआ टीका उत्सव कई मगर टीके की कमी से हुआ फीका 
11 अप्रैल को देश के कई राज्यों से वैक्सीन की कमी के समाचार सामने आए। इनमें मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिलों के सेंटरों पर वैक्सीन की कमी हो देखी गई। धूमधाम से शुरू हुआ टीका उत्सव कई जिलें में टीके की कमी से हुआ फीका जिले में कोविड-19 का वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग मगर वैग्सीन की कमी आने के कारण कई लौग मायूस भी हुये है। टीका उत्सव से ठीक एक दिन पहले शनिवार 10 अप्रैल को वैक्सीन की कमी होने के कारण टीकाकरण रुक गया था। टीका उत्सव की शुरुआत पर पीएम मोदी ने रविवार को कहा था कि हम देशभर में टीका उत्सव शुरू करने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से  कारोना-19 के उपचार में लोगों की मदद करने, मास्क पहनें और दूसरों को प्रेरित करने का आग्रह किया। रविवार को टीका उत्सव के दौरान जिले में अलग-अलग जगहों पर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा के दौरान वैगसीन लगाई गई और पुनःदोबाा बैग्सीन आ रही है।