मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन प्रतिनिधियों एवं प्रमुख व्यक्तियों से की चर्चा
------------------------------------------------------------------------------
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ,जनप्रतिनिधियों एवं प्रमुख व्यक्तियों से सुझाव लिए।
होशंगाबाद से डॉ अतुल सेठा ने मुख्यमंत्री जी को बताया की जिले में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा जिले में कोरोना की स्थिति एवं नियंत्रण के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है । जिले में गेहूं खरीदी केंद्रों पर भी कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए कोरोना वॉलिंटियर बनाए गए हैं, जिनके द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा है। डॉ सेठा द्वारा जिले में कोविड उपचार हेतु जरूरी आवश्यक औषधीय एवं संसाधनों की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में सुझाव दिए गए।
इस दौरान कलेक्टोरेट कार्यालय के एनआईसी में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, डॉ अतुल सेठा, श्री मनोहर बड़ानी, श्री अनिल अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ दिनेश कौशल,सिविल सर्जन डाॅ दिनेश डेहलवर, होमगार्ड के कमाडेन्ट श्री आर के एस चौहान एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।