फिरोजाबाद।पाढ़म कस्बे में आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की सील बंदी की कार्यवाई
 फिरोजाबाद।पाढ़म कस्बे में आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की सील बंदी की कार्यवाई              

जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम आबकारी विभाग के आ. अधिकारी जसराना एस के श्री वास्तव ने बताया चुनाव के दौरान सभी शराब की दुकानें सील बन्द कर दी गई है जिससे शराब बिक्री पर रोक है शनिवार रविवार और सोमवार तक शराब की बिक्री करते  पकडा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये गी                             रिपोर्ट कैलाश राजपूत