होशंगाबाद:- होश्ंागाबाद ग्रामीण अंचल क्षेत्र होश्ंागाबाद में इन दिनों शराब कारोबारियों की मनमानी का आलम बरकरार है जो 9 अप्रैल से लाक डाउन लगने के कारण शराब कारोबारियों द्वारा अवैध शराब की खेप ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में छोटे-छोटे गांव मोहल्लों में अपने वाहन से बेखौफ हो शराब की खेप पहुंचाई दी गई है। जिस कारण सुरा प्रेमियों को शराब मिलने में परेशानी ना हो उसका ध्यान शराब कारोबारियों द्वारा पूरा रखा गया है
होश्ंागाबाद एवं अन्य तहसीलो से ग्रामीण अंचल होने के कारण क्षेत्र में शराब का उपयोग ग्रामीण भारी मात्रा में करते है और आदिवासी एरिया भी लगा हुआा है
परंतु शराब कारोबारियों द्वारा आसानी से ग्रामीण अंचल में देसी विदेशी शराब पहुंचा क्षेत्र में पान दुकान किराना दुकान साइकिल दुकान मैं आजकल आसानी से देसी विदेशी शराब मिल रही है।
9 अप्रैल 2021 शाम 6.00 बजे से लॉकडाउन घोषित करने के कारण जिले की सीमा क्षेत्र में अवस्थित देसी ,विदेशी ,शराब विक्रय के संबंधित अन्य केंद्रों पर यथावत् बंद रखे जाने तथा मदिरा के क्रय, विक्रय, संग्रहण परिवहन को प्रतिबंधित किए जाने के उद्देश्य 9 अप्रैल को शाम 6.00 लाकडाउन रखे जाने के आदेश दिए गए हैं जहां एक और वैसे ही लोग लॉकडाउन से परेशान है वहीं अवैध शराब की खेप पहुंचने से लोगों के आर्थिक जीवन में संकट उत्पन्न होता नजर आने लगा है जो आए दिन शराब को लेकर घरों में विवाद मारपीट आदि के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं उसके बावजूद भी शराब कारोबारियों द्वारा अवैध तरीके से ग्रामीण अंचल क्षेत्र में शराब पहुंचाने का सिलसिला निरंतर जारी है आखिर इन पर कब लगाम लगाई जायेगी कि नही ?