जिले में 30 अप्रैल तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू
*जिले में 30 अप्रैल तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू* 
 
*सामाजिक समारोह के आयोजन पर रहेगा प्रतिबंध* 

अनुविभागीय दंडाधिकारी होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया ने बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत 30 अप्रैल 2021 तक कोरना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू की अवधि में समस्त प्रकार के सामाजिक समारोह के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। शादी,उत्सव समारोह पर सार्वजनिक स्थानों यथा मैरिज हॉल, बारात घर, धर्मशाला आदि स्थलों पर आयोजन की अनुमति नहीं रहेगी।