*कोविड संबंधित जानकारी/समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में 24 घंटे कंट्रोल सेल सक्रिय*
होशंगाबाद/20, अप्रैल, 2021/ जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 1075 एवं अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त होने वाली कोविड सबंधी समस्त जानकारियों/समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल सेल स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे राउंड द क्लॉक कार्यरत है। जिनके द्वारा उपचार, दवाइयां, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, बेड्स आदि कोविड संबंधी एक एक जानकारी /समस्याओं का उचित निराकरण के लिए व्यवस्थित लेखा संधारण का कार्य किया जा रहा है एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय से लगातार संपर्क में रहकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। कंट्रोल सेल के माध्यम से एक एक शिकायतों की जिला स्तर से सघन मॉनिटरिंग की जा रही हैं।
कंट्रोल सेल का प्रभावी संचालन के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय श्रीवास्तव 8718985155, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री कुबेर सिंह मिर्धा 96853 08141, सहायक संचालक रेशम श्री शरद कुमार श्रीवास्तव 8839341527 ,डीईजीएम ई गवर्नेंस श्री संदीप चौरसिया 7415421909, प्रबंधक लोकसेवा श्री आनंद झेरवार 9926405247, जिला परियोजनाअधिकारी श्री शैलेश ओके 9424978272, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री अंकित साहू 9300943384 को जिम्मेदारी दी गई हैं।
*कंट्रोल सेल में चार शिफ्टों में लगाई गई ड्यूटी*
कंट्रोल सेल का प्रभावी संचालन के लिए चार शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। पहली शिफ्ट में प्रातः 6:00 से दोपहर 12:00 बजे तक व्याख्याता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्री प्रदीप पटवा मोबाइल नंबर 9424 412399, व्याख्याता कन्या विद्यालय होशंगाबाद श्री विनोद दुबे 9425367383 एवं सहायक ग्रेड 3 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री लोकेश शर्मा 9752562494 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शिक्षक आईटीआई जेपी चौहान 7987444570, शिक्षक माध्यमिक शाला रसूलिया श्री सुरेश कुमार 9755506630, ऑपरेटर जिला पंचायत श्री अंकित साहू 9300943384, तीसरी शिफ्ट में सांय 6:00 से रात्रि 12:00 तक शिक्षक मोहम्मद फिरोज 8839784294, शिक्षक श्री मधुसूदन शर्मा एवं ऑपरेटर राकेश काबरे 8319131457 एवं चौथी शिफ्ट में रात्रि 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सी एस चौहान 6260432853 एवं सहायक ग्रेड 3, श्री प्रियेश जोशी जिला निर्वाचन कार्यालय 8878680998 की ड्यूटी लगाई गई हैं।