नवीन अंग्रेजी विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए बजट सरकार कराएगी उपलब्ध

 नवीन अंग्रेजी विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए बजट सरकार कराएगी उपलब्ध



वागाराम बोस की रिपोर्ट


बाड़मेर, 10 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर स्थापित किये जाने वाले नवीन अंग्रेजी विद्यालयों में स्टाफ के वेतन, लैब्स, खेल सामग्री तथा अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए बजट राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। 

डोटासरा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संचालित राजकीय विद्यालयों में जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है वहां महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान इन विद्यालयों को खोलने वाला मॉडल राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के लिए बजट की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी। इन विद्यालयों को स्टेट ओपन से 2.50-2.50 लाख रुपये, जिला स्तर पर 5-5 लाख रुपये तथा पहले निदेशालय से 1.25-1.25 लाख रुपये दिये गये हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि विद्यालयों में कुल 4 हजार 398 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 4 हजार 235 पदों पर शिक्षक कार्यरत है और 163 पद रिक्त हैं। डोटासरा ने बताया कि घोषणा की पालना में विभाग द्वारा 33 जिला मुख्यालयों पर अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रारंभ किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों पर अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलने के बाद ऐसे ब्लॉक मुख्यालय, जिनमें पूर्व से ही विवेकानन्द मॉडल विद्यालय संचालित है, उन्हें छोडकर शेष सभी 167 एवं एक अतिरिक्त कुल 168 ब्लॉकों पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खोले जाने की घोषणा की गई थी जिसकी पालना में ब्लॉक स्तर पर भी इस प्रकार के राजकीय विद्यालय खोले जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिन्दु संख्या 37 में 5000 से अधिक आबादी वाले 1200 गांव एवं नगरों में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खोले जाने की घोषणा की गई है।

Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र