पन्ना-(गुनौर) संवाददाता वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट।।
आज दिनांक 25/03/2021 को नेहरू युबा केंद्र पन्ना के तत्वाधान मे ब्लॉक गुंनौर मे विकाश खंड स्तरीय खेल -खुद प्र यज्ञतियोगिता के आयोजन किया गया
जिसमे कार्यक्रम मुक्ति श्री पुष्पेंद्र पाठक जी ( प्रोफेसर गुंनौर महाविद्यालय ) प्राचार्य श्री विजय सिंह एबं R. K बिलथरिया जी
जिला युबा अधिकारी श्री मति गगनदीप कोर लेखपाल श्री टीकाराम डडसेना कार्यक्रम मे उपस्थित रहे
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुई श्री R. K bilthriya ji ने कहा के खेल को हमें अपने जीबन मे शामिल करना चाहिए क्यों की खेल से शरीर है नहीं मस्तिष्क की सुवस्ता रहता है खेल के परिणाम को देकते हुई कहा की खेल हो या जीबन अगर आप गलती करते है तो आपको उसका भुकतान करना होगा
कार्यक्रम मे कब्बडी महिला बर्ग और पुरुष बर्ग की अयोगित की गई जिसमे पडेरी टीम पुरुष बर्ग और महिला बर्ग दोना मे बिजेता रही और गुंनौर उपवेजेता रही!
एथलीट गेम मे 100 मेटर रनिंग( बालिका )मे प्रथम पूनम प्रजापति द्वितीय सृस्टि त्रिपाठी तृतीय रूबी बंस्कार
और पुरुष बर्ग मे प्रथम विजय पटेल दुतीय प्रदीम पाण्डेय तृतीय राजप्रताप सिंह
योगा कार्क्रम का भी आयोजन किया गया!
और सभी खिलाड़ियों को सील मैडल टीशर्ट से सम्मनित किया गया! कार्क्रम को सम्पन करने मे (P. T. I) श्री राजाभैया विश्कर्म
श्री सुरेश(P. T. I) NYV -अवधेश परमार और मण्डल के सभी सदस्य उपस्तित और सभी गांव बालो का सराहनीय योगदान रहा रही