पशु तस्करी के धंधे में लिप्त लोगों पर कार्यवाही
कौशाम्बी की खबरें

*कौशांबी।पशु तस्करी के धंधे में लिप्त लोगों पर कार्यवाही कर उनके मनोबल को तोड़ने के लिए लगातार थाना पुलिस प्रयासरत है। गैर जनपदों से पशु तस्करी का धंधा बेखौफ तरीके से फल फूल रहा है। बताया जाता है कि इटावा कानपुर के बीच एक ट्रक में 24 गोवंश को लेकर पशु तस्कर बिहार प्रांत जा रहे थे। सटीक सूचना पर पशुओं से लदे ट्रक को कोखराज पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन पशु तस्करी में लिप्त तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया गया।

जब पुलिस ने घेराबंदी कर पशु लदे वाहन को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो पशु तस्करों ने कोखराज थाना पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने अपने बचाव में हमलावरों पर भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस फायरिंग में एक पशु तस्कर को गोली लग गई गोली लगने के बाद पशु तस्करों को कोखराज पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना रविवार की रात लगभग 8:00 बजे की बताई जाती है। अंधेरा होने के चलते ट्रक मालिक और एक अन्य पशु तस्कर कोखराज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है।

पुलिस ने पशु तस्कर अनीश पुत्र इदरीस निवासी जनपद रामपुर और तस्कर शमशाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल अनीश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने पशु तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पशु तस्करों के ट्रक को पुलिस में जब खोल कर देखा तो उसमे से 24 गोवंश बरामद हुए है जिसमें एक बैल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जीवित मृत गोवंश को अपने कब्जे में ले लिया है और लिखा पढ़ी कर पशु तस्करों को जेल भेज दिया है फरार दो पशु तस्करों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट