जन आस्था के केंद्र हैं गुनौर के श्री बालाजी सरकार

 जन आस्था के केंद्र हैं गुनौर के श्री बालाजी सरकार

भक्तों की होती है मनोकामनाएं पूरी दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु



गुनौर की धरा मैं श्री बालाजी सरकार की दिब्य प्रतिमा के दर्शन का गुनौर के वैभव का है बड़ा सौभाग्य

भगवान बालाजी सरकार की अमृतमयी छटा से गुनौर हो रहा भक्ति भाव शोभायमान बिभोर


मंदिर के सामने जलाशय के रूप में तालाब के सुंदरीकरण की दरकार एवं भौतिक विकास और सुंदरीकरण से मिल सकता है पर्यटक स्थल का दरजा


जिला मुख्यालय मंदिरों की नगरी पन्ना से महज चंद्र किलोमीटर 40 45 किलोमीटर की दूरी पर ब्लॉक गुनौर की पावन धरा मैं बड़े सौभाग्य और गौरव भगवान की कृपा से यहां पर साला धाम मंदिर में विराजमान अनंत कोटि परब्रह्म श्री बाला जी सरकार की दिव्य प्रतिमा का शोभायमान और अमृतमयी छटा से संपूर्ण गुनौर भाव भक्ति विभोर होता चला आरहा है जिन के दिव्य दर्शन पाने की अभिलाषा से दूर-दूर से श्रद्धालुओं का भक्तों का आने का ताता लगा रहता है भगवान बालाजी सरकार के विभिन्न  प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम गुनौर में हमेशा देखने को मिलते रहते हैं बालाजी सरकार के जयकारे से गुनौर गुंजायमान होता रहता है गुनौर के युवाओं द्वारा बालाजी की भक्ति की पराकाष्ठा का परचम हमेशा फहराते हुए भक्ति मे लीन उत्साह सहित शोभा यात्राएं की जाती है अमानगंज सतना मार्ग में साला धाम पावन क्षेत्र में विराजमान श्री बालाजी सरकार की बड़ी मनमोहक सुंदर प्रतिमा साला मंदिर में शोभायमान दिव्य प्रतीत हो रहे हैं मंदिर के सामने सुंदर जलाशय प्राचीन ऐतिहासिक चला आरहा है जो वर्तमान में जीर्ण शीर्ण  हालात में गहरीकरण और सोन्दरीकरण की बाट जो रहा है बालाजी सरकार मंदिर प्रांगण के चारों तरफ सुंदर उपवन और सुंदर जलाशय एवं भौतिक विकास की दरकार यदि हो जाए तो वह दिन दूर नहीं होगा कि मंदिरों की नगरी पन्ना कहे जाने वाले मुख्यालय में गुनौर का नाम भी अव्वल होगा जहां पर विराजमान श्री बाला जी सरकार की ख्याति पूरे भारतवर्ष में गुनौर का भी नाम रोशन होगा और भगवान श्री बालाजी सरकार के दिव्य दर्शन के पुन्ड लाभ अरिजित का फल बहुत सारे असंख संख्या में भक्तों को मिलेगा


पन्ना से जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की खास रिपोर्ट