नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड में अक्षत ने दूसरा, पारुल ने देश में पाया 11 वां स्थान

 नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड में अक्षत ने दूसरा, पारुल ने देश में पाया 11 वां स्थान




सारनी क्षेत्र का नाम किया रोशन।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड 2020 के परिणाम 15 दिसंबर को घोषित हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड में नगर पालिका क्षेत्र सारनी अंतर्गत वार्ड नंबर 36 में निवासरत पंकज श्रीवास्तव के पुत्र अक्षत श्रीवास्तव ने देश में दूसरा और पुत्री पारुल श्रीवास्तव ने 11 वां स्थान प्राप्त किया। अक्षत और पारुल मैक्रो विजन एकेडमी बुरहानपुर में अध्ययनरत है। अक्षत फिफ्थ स्टेंडर्ड तो पारुल टेंथ स्टेंडर्ड में है। खास बात यह है कि ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड क्लास फिफ्थ में हरियाणा की जागृति ढींगरा प्रथम रही। वहीं मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बागडोना निवासी अक्षत द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि पश्चिम बंगाल के प्रियम अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड में ऑल इंडिया लेवल पर सेकंड आने पर अक्षत श्रीवास्तव को एनसीओ द्वारा 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं टेंथ स्टैंडर्ड के लिए आयोजित नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड में मध्य प्रदेश के बैतूल के बगडोना निवासी पारुल ने 11 वां स्थान प्राप्त किया। शानदार प्रदर्शन के लिए पारुल को भी एनसीओ द्वारा 1 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। यह एग्जाम स्टैंडर्ड फाइव से इलेवन तक ही होता है। इतना ही नहीं। इसमें टॉप थ्री में आने वाले बच्चों को एनसीओ द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाता है। अक्षत और पारुल ने बताया नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड के एग्जाम 27 नवंबर को ऑनलाइन हुए थे। इस एग्जाम में मैथ्स और इंग्लिश के लॉजिकल प्रश्न रहते हैं। जिसे हल करना होता है। इस एग्जाम को पास करने के लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है। इसके लिए हमने दिन-रात तैयारी की थी। अक्षत और पारुल ने बताया अमूमन यह एग्जाम सितंबर माह में होते हैं। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के चलते यह एक्जाम देरी से हुए और परिणाम भी देरी से आए। अक्षत और पारुल की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों, परिजनों और शिक्षक स्टाफ ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।