जनपद के सम्राट उदयन सभागार में जिलाधिकारी के अध्याक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
कौशाम्बी की खबरें
जनपद के सम्राट उदयन सभागार में जिलाधिकारी के अध्याक्षता में  विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मे मंझनपुर व भरवारी के अधिशासी अधिकारीयों की अनुपस्थिति रहने पर उनके वेतन रोके जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के मुख्यालय स्थित सम्राट उदयन सभागार में आज दिनांक०९/०३/२०२१ को जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह जी के अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के तेवर गरम रहे।जहां उन्होंने कार्यो की समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यो को पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।साथ ही साथ उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्यो मे लापरवाही या उदशीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने का निर्देश दिये हैं।वहीं बैठक में मंझनपुर एवं भरवारी के उनुपस्थित रहने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने दोनों अधिशासी अधिकारियों के वेतन रोकने का भी निर्देश दिये हैं।जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ियों एवं स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को घर घर जाकर६०साल के उम्र के लोगों को चिन्हित कर उन्हें कोरोना वैक्सीन का टिका लगवाये जाने के निर्देश दिया है।साथ ही साथ उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाये लोगों की रिपोर्ट सम्बन्धित विभागों में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि ठेला,रेहडी, खोंचा लगाने वाले एवं पटरी पर के सभी दुकानदारों को पीएम स्वानिधी योजना से सभी को लाभान्वित कराये।जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर कन्या सुमंगला योजना से ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को लाभान्वित काराये जाने का निर्देश दिया है।वन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ३१मार्च तक गड्ढा खोदाई पूर्ण करने का निर्देश दिये हैं।जिससे समय से वृक्षारोपण हो सके।जिलाधिकारी ने गांवों के किनारे,तालाबों के किनारे,एवं नदियों के किनारे गड्ढा खोदवाये जाने के निर्देश दिया है।साथ ही साथ उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को पौध नर्सरी खोले जाने का निर्देश दिया है। ताकि विभाग प्राइवेट सेक्टरों से पौध न खरीद कर वह स्वयं सहायता समूहों सेखरीदे जिससे उसका लाभ उन्हें मिल सके।उन्होंने विधुत विभाग की समीक्षा करते हुएजिलाधिकारी ने शेष बचे हुए स्कूलों मे विधुतीकरण कराना रोड के किनारे पडनेवाले पोलों को अन्यत्र शिप्ट कराना एवं गौशालाओं विधुतीकरण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता विधुत को दिया है।जिलाधिकारी ने शेष अन्य विभागों की समीक्षा के दौरान विभागाध्यक्षों को अपने अपने विभागों से सम्बंधित कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिया है।बैठक के इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री श्रवण कुमार,जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार,जिला परियोजना अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट