वन विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से ईमारती लकड़ी परिवहन करते हुए पिकअप को किया जप्त
*वन विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से ईमारती लकड़ी परिवहन करते हुए पिकअप को किया जप्त* 

*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*

वन मंडलाधिकारी बलरामपुर के  निर्देशन में एवं संयुक्त वनमंडलधिकारी वाड्रफनगर के मार्ग दर्शन में संगठित वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहिम चलाई जा रही है । 23 मई की रात्रि में गश्त के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64T 5651 में वनोपज साल प्रजाति के  इमारती लकड़ी 7 नग -1.583 घन मीटर अवैध रूप से परिवहन करते हुए वन कक्ष क्रमांक RF -733 वनखण्ड मानपुर के पास पकड़ा गयाजिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 50 हजार बताई गई है वन अमला जब मौके पर पहुंची तो ड्राइवर मौके से फरार हो गया था । इस दौरान वन परिक्षेत्राअधिकारी अशोक तिवारी  वाड्रफनगर के नेतृत्व में टीम के द्वारा मौके पर वाहन को धर दबोचा । वही वन अपराध  दर्ज कर छत्तीसगढ़ वन उपज एवं व्यापार (विनिमय) अधिनियम 1969 की धारा 5(1) एवं छत्तीसगढ़ वन उपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम(3) एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1)च एवं धारा 52 के तहत कारवाही की जा रही है । जिसकी सूचना न्यायालय  वाड्रफनगर को दी गई है, एवं प्राधिकृत अधिकारी एवं संयुक्त वनमंडला अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा उक्त पिकअप पर राजसात की कारवाही प्रारंभ कर दी गई है । इस कार्यवाही में वनपाल सुरेश प्रसाद यादव , वनरक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव , वनरक्षक सतीश कुमार एवं अन्य स्टाफ शामिल थे ।

इस संबंध में वन परीक्षेत्र अधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि वन अपराध की रोकथाम हेतु टीम गठित कर वन अमला रात्रि गस्त सतत रूप से की जा रही है ।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र