होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर दिनांक 11 मार्च समय 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक विवेकानंद घाट पर भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अयोध्या प्रसाद रावत बबलू रावत के आतिथ्य में किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमें मुंबई से भजन गायका पूर्णिमा अगले जबलपुर से पूजा तिवारी खंडवा से सतीश बाथम और अफसर खान अपनी मनमोहक प्रस्तुति महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल भजन संध्या चैरिटी शो किया जाएगा इस कार्यक्रम कोरोनावायरस कॉल मैं वास्तविक सेवा करने वाले मीडिया कर्मी और समाज सेवी एवं अधिकारी का सम्मान किया जाएगा |
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल { भजन संध्या }किया जायेगा बलबीर सलूजा
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल { भजन संध्या }किया जायेगा बलबीर सलूजा