नारायणबगड़ विकास खण्ड के सोल्टा गांव में शनिवार रात्रि
चमोली उत्तराखंड से रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
नारायणबगड़ विकास खण्ड के सोल्टा गांव में शनिवार रात्रि को आवासीय मकान में शार्ट सर्किट होने के कारण पूरा मकान जलकर राख हो गया है। आग लगने से घर में रखी गई नकदी,जेवरात एवं कीमती सामान नष्ट हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात को राहुल सती पुत्र स्वर्गीय धनीराम सती अपने घर में खाना खा रहे थे,उसी दौरान बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट हो गया जिस कारण आग पूरे मकान पर फैल गई। आग लगने से उनके साठ हजार रुपए, जेवरात एवं कीमती सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि वह अपने नए मकान का काम शुरू कर रहे थे उसके लिए उन्होंने यह पैसा अपने पास रखा था। जो कि आग लगने का कारण आधे जल चुके हैं। ग्रामीणों ने आग की सूचना राजस्व पुलिस को दे दी है। सूचना पाकर राजस्व पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। समाजसेवी संजय रावत ने बताया कि जिनका घर आग से जलकर राख हुआ है वह गरीब परिवार है। सरकार को तुरंत मुआवजा देना चाहिए।।
फोटो कैप्शन-नारायणबगड़ के सोल्टा गांव में जलकर राख हुआ राहुल सती का आवासीय भवन।।