मसनगांव/हरदा- जैन श्वेतांबर स्थानक भवन में विराजित संतो  की विदाई हो गई,इस अवसर पर  मुनि श्री ने कहा हमारा इस स्थान से विहार हो रहा है किंतु आप लोग सदैव धर्म,ध्यान,तप त्याग के साथ परोपकार के कार्यो में भी अग्रणी रहे मानवता की सुंदर मिशाल पेश सदैब संत महापुरषो के सानिध्य का लाभ लेते हुए आप जिनशासन के अम्मा पिया हो मतलव वीरप्रभु द्वारा बताया कि पंच महाव्रतधारी साधु साधवीयो के आपको माता पिता की उपमा से उपमित किया है।आप इस उक्ति का निर्वहन कर अपने कर्मो को हलका कर सकते हो।पूण्य अर्जन कर अच्छी गोत्र का उपार्जन कर सकते हो ,रविवार सुबह 8:20 बजे श्री विनयमुनिजी श्री मधुरमुनिजी एवं श्री चिन्मयमुनिजी म स का विहार अतरसमा के लिए हुआ,जंहा उनका विश्राम  सुरेश जी जाट के मकान पर हुआ, विहार सेवा में हरदा संघ के गुरुभक्त भी उपस्थित रहे तथा टिमरनी,चारुवा,भींडर,आष्टा, तथा खिरकिया एवं कालधड़ से आधा सैकडा श्रावक एवं गुरुभक्त उपस्थित रहे अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय दिया साथ ही पूर्व विधायक डॉक्टर रामकिशोर दोगने,प्रकाश गुरु वशिष्ठ,बद्रीप्रसाद पटेल,रतनकिशोर अग्रवाल,गुड्डू अग्रवाल,दिलीप ठाकुर,पंकज सांड़,आदेश चोपड़ा,संदीप सांड़, जितेंद्र रेदासनी,मोहन सोनी,रिंकू राजपूत,ओम मुछाला,रामेशवर साकले,ईश्वर सिसोदिया,हुकम बनवट,सुगन भंड़ारी,संजय मंडलोई,महेश राठोर उड़ा,सुभाष पटेल सामरधा आदि सेकड़ो भक्तो ने भी सानिध्य एवं विहार सेवा का लाभ लिया।विहार में उपस्थित भक्तो के आथित्य सेवा का लाभ पंकज बाफना ने लिया।
तीनो संतो की हुई विदाई 
 • Aankhen crime par
