काछवा 11 मार्च (संजय भाटिया) गांव काछवा में महाशिवरात्रि को लेकर कृष्णा मंदिर मैं काफी दिनों से कथा का आयोजन किया जा रहा था और शिव मंदिर द्वारा शिव की प्रभात फेरी निकाली जा रही थी आज महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज शोभायात्रा कृष्णा मंदिर से चलकर गांव की गलियों से होते हुए शिव मंदिर काछवा में विश्राम करेगी आज भक्तों ने शिव की मस्ती में लीन होकर भजनों पर झूमते हुए शोभायात्रा के साथ चलें भक्तों ने बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारे लगाए गांव में जगह-जगह ग्रामीणों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया भक्तों ने माथा टेक मनते मांगी कृष्णा मंदिर प्रधान सुरेंद्र भाटिया ने बताया कि हर साल बड़े धूमधाम से शिव की शोभायात्रा निकाली जाती है और सभी गांव के भक्तों ने शिव में आस्था रखते हुए समय निकालकर शोभा यात्रा का आनंद लिया और इस दिन पूरे गांव के लोग शिव भक्ति में लीन हो जाते हैं बाहर से आए हुए संतो ने भी शिव भजन गाए शिव मंदिर के महंत श्री प्रीतम गिरी जी महाराज शिव भोले की शोभायात्रा का शिव मंदिर में स्वागत करते हैं और शिव विवाह करवाते हैं इस मौके पर शिव मंदिर कमेटी, कृष्णााा मंदिर कमेटी, जगदंबा कीर्तन मंडल व पूरे गांव के भक्त मौजूद रहे
काछवा में बोल बम बोल बम हर हर महादेव के जयकारों से आज महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया