नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री डंग इटारसी में अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल
होशंगाबाद , नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा ,पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग आज होशंगाबाद जिले के प्रवास के दौरान इटारसी शहर में आयोजित श्री गुरु नानक देव जी अखिल भारती पुरुष एवं महिला हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री डंग ने प्रतियोगिता में प्रदेश व देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभावान खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक होशंगाबाद श्री सीताशरण शर्मा, श्री पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।