डाइट पन्ना में शोध संगोष्ठी सम्पन्न
पन्ना से जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

डाइट पन्ना में शोध संगोष्ठी सम्पन्न

पन्ना 27 मार्च 21/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.के. खरे, प्रो. एचएस शर्मा, प्रो.पीपी मिश्रा एवं प्रो.एस.एस राठौर सहित डाईट पन्ना के प्राचार्य श्री रमजान खान, शोध प्रभारी डाॅ. संजय जडिया, श्री पी.के. खरे, श्री राजकुमार मिश्रा, श्री के.एस त्रिपाठी, श्रीमती चैताली चक्रवर्ती तथा वर्ष 2020-21 में क्रियात्मक अनुसंधान कर रहे सभी शोध कर्ता शामिल रहे।

संगोष्ठी में डाइट के शोध प्रभारी डाॅ. जडिया ने डाइट में किए जा रहे शोध कार्यो एवं उनकी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रो. डाॅ. शर्मा ने जिला स्तर पर अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने और शोध में रूचि रखने वाले लोगो को जोडने का प्रस्ताव रखा जिससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों की शिक्षा से संबंधित समस्याओं को चिन्हित कर उनके समाधान के प्रयास किए जा सकें। प्रो. राठौर ने शिक्षा के क्षेत्र में नेतिक मूल्यों की गिरावट और संस्कार के संबंध में शोध किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. खरे ने शोध कार्यो में विभिन्न क्षेत्रों के न्यादर्शो पर कार्य करने के निर्देश दिए। प्रो. मिश्रा ने उच्च शिक्षा के स्तर में किए जाने वाले शोध कार्यो और विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। प्रो. शर्मा ने शोध हेतु इंफ्रस्टक्र व फण्ड उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।।